अखिलेश यादव ने भाजपा से पूछा,ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में आए निवेशक अब कहा है

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में निवेश के दावों को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ‘ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट’ में पहले तो भाजपा सरकार के दबाव में कुछ निवेशक हां कहकर चले गए, लेकिन अब उनका पता नहीं चल रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव


लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में निवेश के दावों को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ‘ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट’ में पहले तो भाजपा सरकार के दबाव में कुछ निवेशक हां कहकर चले गए, लेकिन अब उनका पता नहीं चल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में कहा, “उप्र की भाजपा सरकार दुखी होकर गा रही है… ‘जाने कहाँ गये वो लोग’… तो अधिकारी भी गा-गाकर निवेशकों को पुकारते घूम रहे हैं… ‘वादा न तोड़-वादा न तोड़’।”

सपा प्रमुख ने बेवफा निवेशक हैशटैग का भी उपयोग अपने ट्वीट में किया है।

इस साल लखनऊ में फरवरी में हुए ‘ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट’ के बाद राज्य सरकार ने दावा किया था कि सम्मेलन में 10,000 निवेशकों ने हिस्सा लिया और उसे 33.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं जो कि इस देश में एक नया रिकार्ड है।










संबंधित समाचार