आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका ने बेटी को जन्म दिया

उद्योगपति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता अंबानी ने बुधवार को बेटी को जन्म दिया।

Updated : 1 June 2023, 8:34 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उद्योगपति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता अंबानी ने बुधवार को बेटी को जन्म दिया।

दंपति की पहली पुत्र संतान पृथ्वी का जन्म दिसंबर 2020 में हुआ था।

मुकेश अंबानी के बच्चों के दोस्त और परिवार के करीबी तथा राज्यसभा सदस्य पीरामल नथवानी के बेटे धनराज नथवानी ने बेटी के जन्म की जानकारी ट्विटर पर दी।

धनराज ने ट्वीट किया, “आकाश और श्लोका अंबानी को उनकी नन्हीं राजकुमारी के आगमन पर हार्दिक बधाई। यह अनमोल आशीर्वाद आपके जीवन में अपार खुशियां और प्रेम लेकर आए।”

पिछले साल नवंबर में आकाश की जुड़वां बहन ईशा और उनके पति आनंद पीरामल जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने थे, जिनका नाम कृष्णा और आदिया रखा गया।

मुकेश अंबानी के तीन बच्चे आकाश, ईशा और छोटा बेटा अनंत है।

 

Published : 
  • 1 June 2023, 8:34 AM IST

Related News

No related posts found.