यूपी से भी जुड़ेगी अकासा एयरलाइंस, राजधानी लखनऊ से इन शहरों के लिये शुरू होगी सीधी उड़ान
देश की नवोदित अकासा एयरलाइन अब उत्तर प्रदेश से भी जुड़ने जा रही है। यूपी की राजधानी लखनऊ से अकासा नई उड़ान शुरू करने जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारतीय आकाश में राकेश झुनझनवाला की नवोदित एयरलाइन अकासा अब उत्तर प्रदेश से भी जुड़ने जा रही है। अकासा ने यूपी की राजधानी लखनऊ से मुंबई और बेंगलुरु के लिए उड़ान शुरू करने का ऐलान किया है। अकासा क्रिसमस के मौके पर इन शहरों के लिये उड़ान शुरू करेगी।
यह भी पढ़ें |
पालतू पशुओं को भी हवाई जहाज में ले जाने की सुविधा देगी यह विमान कंपनी
अकासा एयरलाइन ने मंगलवार को यह घोषणा की। अकासा एयरलाइन का यह 11वां गंतव्य होगा।
जानकारी के मुताबिक अकासा एयरलाइन लखनऊ से मुंबई के लिए पूर्वाह्न 11 बजे और बेंगलुरु के लिए अपराह्न 04.30 बजे के लिए उड़ानें होंगी। इसी प्रकार से बेंगलुरु से लखनऊ के लिए सुबह साढ़े सात बजे और मुंबई से लखनऊ के लिए अपराह्न 01.50 बजे अकासा उड़ान भरेगी। अकासा इसके साथ ही बेंगलुरु से 26 उड़ानें संचालित करने लगेगी।