अकासा एयर ने बोइंग 737 मैक्स विमानों का निरीक्षण किया पूरा
अकासा एयर ने अपने बोइंग 737 मैक्स विमानों के पूरे बेड़े का गहन निरीक्षण पूरा कर लिया है और इसमें उसे कोई प्रतिकूल निष्कर्ष नहीं मिला है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: अकासा एयर ने अपने बोइंग 737 मैक्स विमानों के पूरे बेड़े का गहन निरीक्षण पूरा कर लिया है और इसमें उसे कोई प्रतिकूल निष्कर्ष नहीं मिला है।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पांच जनवरी को घरेलू एयरलाइन को अलास्का एयरलाइंस की घटना के मद्देनजर ‘पर्याप्त एहतियाती उपाय’ के रूप में अपने बेड़े में सभी बोइंग 737-8 मैक्स विमानों के आपातकालीन निकास का तुरंत निरीक्षण करने का निर्देश दिया था। गत चार जनवरी को अलास्का एयरलाइंस के विमान का खिड़की सहित बाहरी हिस्सा उड़ान के दौरान ही गिर गया था। यह घटना बोइंग 737-9 मैक्स विमान में हुई थी।
यह भी पढ़ें |
इंडिगो की दिल्ली-दोहा उड़ान की मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री की मौत, जानिये पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोमवार को बयान में अकासा एयर ने कहा कि डीजीसीए द्वारा जारी दिशानिर्देश के बाद उसने बोइंग 737 मैक्स विमानों के अपने पूरे बेड़े का गहन निरीक्षण पूरा कर लिया है।
इसमें कहा गया, ‘‘हम पुष्टि कर सकते हैं कि इसमें कोई प्रतिकूल निष्कर्ष नहीं है।’’ अकासा एयर के बेड़े में 22 मैक्स विमान हैं।
यह भी पढ़ें |
वैंकूवर जा रही एअर इंडिया की उड़ान तकनीकी गड़बड़ी के बाद दिल्ली लौटी,जानिये पूरा मामला