जानिये कबे होगी राजस्थान में रीट परीक्षा, राज्य में बनाये गये 1376 परीक्षा केन्द्र, पढ़िये ये ताजा अपडेट

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 23 एवं 24 जुलाई को राज्य भर में आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)- 2022 के लिए 1376 परीक्षा केंद्र गठित किए जाएंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 July 2022, 12:00 PM IST
google-preferred

अजमेर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 23 एवं 24 जुलाई को राज्य भर में आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)- 2022 के लिए 1376 परीक्षा केंद्र गठित किए जाएंगे।

बोर्ड सूत्रों के अनुसार बोर्ड प्रबंधन ने सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजित करने के लिए कमर कस ली है। परीक्षा प्रश्नपत्र और परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी एवं व्यवस्था को अंजाम दिया जा रहा है।

इस परीक्षा में 15 लाख 66 हजार 992 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे जिसमें से लेवल एक की परीक्षा में 4 लाख एक हजार छह अभ्यर्थी तथा लेवल दो में 12 लाख 94 हजार 186 अभ्यर्थी शामिल होंगे। (वार्ता)

No related posts found.