Rajasthan: लगातार उड़ान सेवाएं स्थगित होने से यात्रियों को हुई परेशानी, जानिये वजह

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ हवाई अड्डे से एक के बाद एक उड़ान सेवाएं स्थगित होने के चलते मार्बल, ग्रेनाइट, कपड़ा व्यवसायी के अलावा मेयो कॉलेज, केंद्रीय विश्वविद्यालय के अलावा व्यवसायियों को भारी परेशानी हो रही है पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

किशनगढ़ हवाई अड्डे से एक के बाद एक उड़ान सेवाएं स्थगित
किशनगढ़ हवाई अड्डे से एक के बाद एक उड़ान सेवाएं स्थगित


अजमेर: राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ हवाई अड्डे से एक के बाद एक उड़ान सेवाएं स्थगित होने के चलते मार्बल, ग्रेनाइट, कपड़ा व्यवसायी के अलावा मेयो कॉलेज, केंद्रीय विश्वविद्यालय के अलावा व्यवसायियों को भारी परेशानी हो रही है

यह भी पढ़ें: मिले-जुले रुख के साथ शुरू हुआ व्यापार, पढ़िये शेयर बाजार से जुड़ी पूरी अपडेट

किशनगढ़ से नियमित उड़ान सेवाएं दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद, मुंबई, सूरत व इंदौर के लिए सुचारू चल रही थी कि अचानक ही विमान प्रदाता सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने पहले दिल्ली व हैदराबाद उड़ान सेवा और बाद में अहमदाबाद और इसी 16 सितंबर से मुंबई हवाई सेवा बंद कर दी

यह भी पढ़ें: सोना 1033 रुपये सस्ता, चांदी 1002 रुपये महंगी, जानिये नया रेट

जिससे उम्मीदजदा यात्रियों को भारी कठिनाई के साथ साथ मानसिक व व्यवसायिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है।(वार्ता)










संबंधित समाचार