Ajmer Clash: अजमेर में दो गुटों में जबरदस्त भिड़ंत-मारपीट, एक मौत, कई घायल

राजस्थान के अजमेर में दो पक्षों में रविवार को जबरदस्त भिड़ंत और मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 September 2024, 4:43 PM IST
google-preferred

अजमेर: राजस्थान के अजमेर में रविवार दोपहर को दो पक्षों में जबरदस्त टकराव के बाद गोलीबारी, पत्थरबाजी और मारपीट का मामला सामने आया है। बीआरसी गैंग के सदस्यों द्वारा गाड़ी में घूमकर फायरिंग की गई। इस घटना में घायल एक शख्स की मौत हो गई है जबकि कई लोगों के घायल होने की खबरें हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत और तनाव का माहौल है।

तीन थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर स्थिति को सामान्य करने में जुटी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना अजमेर के किशनगढ़ से लगे रूपनगढ़ क्षेत्र की है। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गये। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई। 

दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी 

घटना के बाद रूपनगढ़ बाजार को बंद कर दिया गया है। पुलिस फोर्स मुस्तैद हो गई है।

घटना से इलाके में दहशत

घटना के बाद रूपनगढ़ बाजार को बंद कर दिया गया है। पुलिस फोर्स मुस्तैद हो गई है।  

बताया जाता है कि बीआरसी गैंग के लोगों ने जमीन को बेजान कराने की दहशत फैलाई। 

कुछ मीडिया रिपोर्टों में घटना को लेकर गोलीबारी भी हुई है। घटना में घायल दो लोगों को इलाज के लिये किशनगढ़ रेफर कर दिया गया है।अस्पताल में इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई। कुछ अन्य लोगों के भी घायल होने की खबरें मिल रही है।

घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।