अजित डोभाल ने महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना, जानिये ये खास बातें

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने रविवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

एनएसए अजित डोभाल ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की
एनएसए अजित डोभाल ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की


उज्जैन: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने रविवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की।

डोभाल मंदिर के आसपास भारी सुरक्षा घेरे के बीच भस्मारती में शामिल हुए और महाकाल के गर्भगृह में प्रवेश कर शिवलिंग पर जल भी अर्पित किया।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डोभाल तड़के तीन बजकर 50 मिनट के आसपास महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और भस्मारती में शामिल होने के बाद शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।

अधिकारी ने बताया कि डोभाल सुबह साढ़े छह बजे के आसपास मंदिर से चले गए। यह लगातार दूसरा दिन है, जब डोभाल ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की।

शनिवार को डोभाल शाम को सात बजे के आसपास मंदिर पहुंचे थे और पूजा-अर्चना करने के साथ-साथ ‘श्री महाकाल लोक’ गलियारे को देखा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल 11 अक्टूबर को 910 मीटर लंबे इस गलियारे का लोकार्पण किया था।

डोभाल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में संयुक्त कमांडरों के शनिवार को खत्म हुए तीन दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद उज्जैन पहुंचे थे।

उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और यहां रोजाना बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं।

भाषा

रावतरावत रावत पारुल

पारुल










संबंधित समाचार