ख़राब बल्लेबाजी के बाद रहाणे ने दी बल्लेबाज़ों को सलाह, कहा- पिच पर संयम की जरूरत

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत के बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके और सिर्फ 107 रन पर आउट हो गए। ऐसे में टीम की ख़राब बल्लेबाजी से उपकप्तान अजिंक्य रहाणे खासे नाराज नज़र आए। पूरी खबर..

Updated : 11 August 2018, 2:26 PM IST
google-preferred

लंदन: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर सके और सिर्फ 107 रन पर पूरी टीम आल आउट हो गई। टीम की ख़राब बल्लेबाज़ी के बाद उपकप्तान खासे नाराज नज़र आए और बल्लेबाज़ों को संयम के साथ खेलने की सलाह दी।  

यह भी पढ़ें:विराट कोहली ने की फैंस से भावुक अपील, कहा-सभी खिलाड़ियों का करें समर्थन

टीम की बल्लेबाज़ी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें अपनी गलतियां माननी होगी और हमें इससे सीख लेनी होगी। आप खुद के आउट होने को लेकर कोई भी बहाना नहीं बना सकते हैं। हम जितनी जल्दी अपनी गलतियों से सबक लेंगे, उतना ही बेहतर होगा। 

यह भी पढ़ें:इंग्लैंड दूसरे टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, टीम से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

एंडरसन की गेंदबाजी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि एंडरसन ने पूरी पारी के दौरान एक भी खराब गेंद नहीं की। वो लगतार एक ही दिशा में गेंदबाजी कर रहा था, जिसका उसे फायदा मिला। उसने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की है। 

Published : 
  • 11 August 2018, 2:26 PM IST

Related News

No related posts found.