नोएडा के ऊपर से इस दिन उड़ान नहीं भर सकेंगे विमान, दो एक्सप्रेस वे भी रहेंगे बंद, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

देश की राजधनी नोएडा के आसमान में विमानों की आवाजाही बनी रहती है। लेकिन इस माह की एक खास तारीख को नोएडा के एक खास इलाके के 5 किमी के दायरे में विमान उड़ान नहीं भर सकेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास रिर्पोट

नोएडा के ऊपर से विमान नहीं भर सकेंगे उड़ान (सांकेतिक फोटो)
नोएडा के ऊपर से विमान नहीं भर सकेंगे उड़ान (सांकेतिक फोटो)


नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में 22 मई की दोपहर एक खास इलाके के 5 किमी के दायरे में विमान उड़ान नहीं भरेंगे। इतना ही नहीं दो एक्सप्रेसवे भी आधा से एक घंटे के लिए बंद किए जा सकते हैं।

दरअसल, सुपरटेक एमराल्ड योजना के तहत बने ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) सियान और एपेक्स को गिराए जाने के मद्देजनर यह कदम उठाया जा सकता है  ट्विन टावर को गिराने को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है। इसमें से एक प्रस्ताव इस क्षेत्र के खास एरिया के ऊपर विमानों की आवाजाही को कुछ समय के लिये रोका जा सकता है। 

जानकारी के मुताबिक नोएडा अथॉरिटी इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से बातचीत कर रही है। 2 दिन पहले यानि 10 अप्रैल को इस टावर का ट्रायल ब्लास्ट भी लिया था। आपको बता दें कि हेलीकॉप्टर की मदद से पानी का छिड़काव भी किया जाएगा ताकि ट्विन टावर गिराने के दौरन उठाने वाली धूल को नियत्रित  किया जाए।

करीब 60 मीटर की ऊंचाई तक उठने वाली धूल से बने गुबारे को रोकने के लिए एफिडिस की कंपनी यह कदम उठा सकती है। इसके लिये जरूरी मंजूरी ली जायेगी।










संबंधित समाचार