गर्मीयों की छुट्टीयों में हवाई सफर होगा महंगा, जानिए कितनी होगी बढ़ोतरी

दिल्ली से लेकर मुंबई तक का उडान सेवाओं की टिकट की की किमतों में 20 से 25% बढ़ोतरी हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 April 2024, 5:23 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली:  इस साल गर्मीयों में घरेलू उड़ानों के लिए यात्रियों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा सकता है। इस साल यात्रियों को हवाई यात्रा के लिए टिकट का अधिक भुगतान करना पड़ेगा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गर्मी के मौसम में हर साल काफी लोग में हवाई यात्रा करते है। लेकिन इस साल विमान उद्योग मांग के अनुरूप क्षमता बढ़ाने में कई चुनौतियों से जूझ रहा है।

अभी तक 1 से 7 मार्च की अवधि की तुलना में 1 से 7 अप्रैल की अवधि में कुछ हवाई मार्गों पर किराया 39 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है।

इस दौरान दिल्ली-बेंगलुरु उड़ानों के लिए एकतरफ का किराया 39 प्रतिशत बढ़ गया है, जबकि दिल्ली-श्रीनगर उड़ानों के लिए इसमें 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। 

विस्तारा एयरलाइन की उड़ानें रद्द होने और यात्री मांग में मजबूती बने रहने से हवाई किराये में 20-25 प्रतिशत की बढ़ोतरी पहले ही हो चुकी है।

पायलटों की नाराजगी का सामना कर रही एयरलाइन ने प्रतिदिन 25-30 उड़ानों यानी अपनी कुल क्षमता में 10 प्रतिशत की कटौती कर दी है।

ट्रैवल पोर्टल यात्रा ऑनलाइन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरत मलिक का कहना है कि इस समय ग्रीष्मकालीन उड़ान कार्यक्रम में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों मार्गों को शामिल करते हुए अनुमानित औसत हवाई किराया 20-25 प्रतिशत के बीच बढ़ने का अनुमान है। 

उन्होंने आगे कहा कि ऊंचे हवाई किराये का एक प्रमुख कारण विस्तारा द्वारा उड़ान संचालन में कटौती है।

इसके अलावा ईंधन की बढ़ती लागत के साथ ग्रीष्मकालीन यात्रा की बढ़ती मांग ने भी किराया बढ़ाने में भूमिका निभाई है।

No related posts found.