नेपाल में हवाई सेवा पांच महीने बाद फिर शुरु हुई, लोगों ने ली राहत की सांस

कोरोना काल की मार झेल रही हवाई उड़ानें भी अब धीरे धीरे अनलॉक हो रही हैं। नेपाल प्रशासन ने अब घरेलू उड़ानें विशेष निर्देशों के साथ शुरू कर दी है। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष

Updated : 24 September 2020, 2:14 PM IST
google-preferred

सोनौली(महराजगंज): कोरोना महामारी की मार झेल रहे पूरे विश्व में हवाई  उड़ाने बंद होने से जहा जनजीवन ठप पड़ा हुआ था वहीं अब धीरे धीरे अनलॉक की स्थिति के बाद कुछ देशों ने अपनी हवाई घरेलू उड़ाने विशेष निर्देशों के साथ शुरू कर दी है।

इसी क्रम में नेपाल उड्डयन प्राधिकरण ने कुछ विशेष नियमों के साथ अपनी घरेलू उड़ाने पांच महीने बाद शुरू कर दिया है। यात्रियों को हवाई घरेलू उड़ानों के लिए विभिन्न नियमों से होकर गुजरने के बाद ही अपनी हवाई यात्रा कर सकेंगे।  

नेपाल उड्डयन प्राधिकरण ने यात्रियों के लिए विशेष निर्देशों में अब यात्रियों को एक हेलमेट मॉडल का मुखौटा पहनना होगा। हवाई अड्डे पहुंचने से पहले अपने हाथों को साफ करना होगा। चेक इन -टिकट से होगा।

सामानों को अपने साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी। महिलाएं को लैपटाप बैग को छोड़कर किसी भी अन्य सामान को ले जाना मना है। हवाई अड्डे के अंदर आपस में एक मीटर की दूरी रखना अनिवार्य है साथ ही हवाई अड्डे के अंदर प्रवेश का आधे घंटे का समय बढ़ा दिया गया है। बीते 26 अप्रैल से ही नेपाल में हवाई सेवा को बंद कर दिया गया था अब घरेलू उड़ाने शुरू होने से जहा एक तरफ लोगो में खुशी है वहीं विशेष सतर्कता बरतने की भी जरूरत है।

Published : 
  • 24 September 2020, 2:14 PM IST

Advertisement
Advertisement