Air Quality: दिल्ली की वायु गुणवत्ता में आया थोड़ा सुधार, जानें कहां पहुंचा AQI

डीएन ब्यूरो

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में लंबे समय बाद थोड़ा सा सुधार देखने मिला है। जानिए दिल्ली का AQI डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में आया थोड़ा सुधार (फाइल फोटो)
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में आया थोड़ा सुधार (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: दिल्ली की वायु गुणवत्ता में लंबे समय बाद थोड़ा सा सुधार देखने मिला है। मंगलवार को सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च यानी SAFAR ने रिपोर्ट जारी की। जिसके अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता अभी भी 'खराब' श्रेणी में है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता का AQI 280 पर है।

दिल्ली के करीब नोएडा में AQI 297 पर बना हुआ है, जो कि 'खराब' श्रेणी में है। वहीं गुरुग्राम में AQI 200 पर है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है।

SAFAR ने बुलेटिन में कहा कि 9 तारीख को अपेक्षित बारिश और संबंधित गीला जमाव के कारण 9 फरवरी की शाम तक दिल्ली का AQI मध्यम श्रेणी में आने की संभावना है।  

बता दें कि मौसम विभाग ने भाविष्यवाणी की थी कि 9 फरवरी को दिल्ली में तेज हवा के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है। 

सरकारी एजेंसियों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच AQI को 'अच्छा' माना जाता है। वहीं 51 और 100 के बीच के AQI को 'संतोषजनक' माना जाता है। 101 और 200 के बीच के AQI को 'मध्यम' माना जाता है। 201 से लेकर 300 तक के AQI को 'खराब' माना जाता है। वहीं 301 से लेकर 400 तक AQI को 'बहुत खराब' माना जाता है।
 










संबंधित समाचार