एअर इंडिया की मुंबई-लखनऊ उड़ान में 10 घंटे की देरी, यात्रियों ने प्रदर्शन किया

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने शनिवार को ‘‘संचालनात्मक वजहों’’ का हवाला देते हुए मुंबई से लखनऊ जाने वाले अपने विमान के 10 घंटे की देरी से उड़ान भरने की सूचना दी, जिसके बाद कुछ यात्रियों ने टाटा समूह के मालिकाना हक वाली एयरलाइन के खिलाफ प्रदर्शन किए और नारेबाजी की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 September 2023, 10:47 AM IST
google-preferred

मुंबई: एअर इंडिया एक्सप्रेस ने शनिवार को ‘‘संचालनात्मक वजहों’’ का हवाला देते हुए मुंबई से लखनऊ जाने वाले अपने विमान के 10 घंटे की देरी से उड़ान भरने की सूचना दी, जिसके बाद कुछ यात्रियों ने टाटा समूह के मालिकाना हक वाली एयरलाइन के खिलाफ प्रदर्शन किए और नारेबाजी की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि एअर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान एआईएक्स-2773 को शनिवार रात नौ बजकर 19 मिनट पर मुंबई से उड़ान भरनी थी, लेकिन एयरलाइन ने अंतिम क्षण में यात्रियों को सूचित किया कि विमान के उड़ान भरने का समय बदलकर रविवार सुबह सवा सात बजे कर दिया गया है।

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने देर शाम एक बयान में कहा कि उसे ‘‘आज शाम दिल्ली में खराब मौसम के कारण’’ अपनी उड़ान के समय में परिवर्तन करना पड़ा।

एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘आज शाम दिल्ली में खराब मौसम रहने के कारण कई उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है जिनमें हमारी गुवाहाटी-दिल्ली उड़ान भी शामिल है, जिसका मार्ग परिवर्तित कर लखनऊ कर दिया गया है। इसके कारण दिल्ली तथा मुंबई से उड़ान भरने वाले विमानों के संचालन के समय में भी परिवर्तन किया गया है।’’

उसने बताया कि प्रभावित यात्रियों के लिए भोजन, उन्हें ठहराने तथा उनके परिवहन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

सूत्र ने बताया कि विमान के उड़ान भरने में विलंब की सूचना मिलने के बाद यात्रियों ने एयरलाइन के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।

 

Published : 
  • 17 September 2023, 10:47 AM IST

Related News

No related posts found.