Air India: सीनियर सिटिजंस को एअर इंडिया फ्लाइट की तरफ से खास तोहफा, सफर करने में मिलेगा ये फायदा

डीएन ब्यूरो

हवाई यात्रा करने वाले बुजुर्ग यात्रियों को एअर इंडिया की तरफ से एक खास फायदा मिलने वाले हैं। विमानन मंत्रालय ने खुद इस बारे में जानकारी दी है। पढ़ें पूरी खबर

एअर इंडिया (फाइल फोटो)
एअर इंडिया (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः एअर इंडिया ने हवाई यात्रा करने वाले बुजुर्ग यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। देश में 60 साल से ऊपर के किसी भी व्यक्ति को अब एअर इंडिया की टिकट आधे दाम में मिलेगी।

इस बात की जानकारी खुद विमानन मंत्रालय ने दी है। इसकी पूरी जानकरी एअर इंडिया की वेबसाइट पर दी गई है। जिसके मुताबिक भारतीय नागरिकता प्राप्त, भारत में स्था यी रूप से रहने वाले वरिष्ठ, नागरिक जो यात्रा की तिथि को 60 वर्ष के हो चुके हों उन्हें इकोनॉमी केबिन में चुनी हुई बुकिंग श्रेणी के मूल किराये का 50% की छूट मिलेगी। 

इसके साथ ही सात दिन पहले टिकट बुक करने पर मान्य होगी। बता दें कि  टाटा ग्रुप एक बार फिर एअर इंडिया का संचालन कर सकता है। खबरों के मुताबिक सरकार एयर इंडिया को प्राइवेट में बेचने की कोशिश कर रही है। 










संबंधित समाचार