OMG..उड़ान भरते ही एयरपोर्ट की दीवार से टकराया विमान, जानिये कैसे बचे यात्री

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया उड़ान भरते समय एअर इंडिया का एक विमान एयरपोर्ट की चारदीवारी से टकरा गया, जिससे चारदीवारी पूरी तरह टूट गई। हालांकि विमान में बैठे सभी 136 यात्री सुरक्षित हैं।

Updated : 12 October 2018, 2:07 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान भरते समय एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान दीवार से टकरा गया। यह हादसा उस समय हुआ जब एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएफ-611 तिरुचिरापल्ली से दुबई के लिए रवाना हो रही थी।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी एक बार फिर जायेंगे विदेश, 28 व 29 अक्टूबर को रहेंगे इस देश के दौरे पर

 

उड़ान भरते समय विमान सही समय पर पर्याप्त ऊंचाई प्राप्त नहीं कर सका और उसका निचला हिस्सा दीवार से टकरा गया। खुशकिस्मती से सभी 136 यात्री बाल-बाल बच गये और विमान को मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया।

यह भी पढ़ें: जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र की बड़ी चेतावनी..सुधार के लिये बचा है बहुत कम समय 

मुंबई में विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग की और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। इसके बाद दूसरे विमान से यात्रियों को दुबई के लिए रवाना किया गया है। 
नागर विमानन महानिदेशालय(डीडीसीए) को घटना की जानकारी दे दी गयी है और दोनाें पायलटों को जांच पूरी होने तक ड्यूटी से हटा दिया गया है।

 

Published : 
  • 12 October 2018, 2:07 PM IST

Related News

No related posts found.