Air India Flight: दुबई से भारत आ रही एअर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, उड़ान के दौरान एटीसी से मांगी ये मदद

दुबई से रविवार को तिरुवनंतपुरम आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान के उतरने के दौरान पायलट ने कुछ समस्या महसूस होने के बाद यहां हवाई नियंत्रण कक्ष (एटीसी) से मदद मांगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 February 2023, 11:56 AM IST
google-preferred

तिरुवनंतपुरम:  दुबई से रविवार को तिरुवनंतपुरम आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान के उतरने के दौरान पायलट ने कुछ समस्या महसूस होने के बाद यहां हवाई नियंत्रण कक्ष (एटीसी) से मदद मांगी। एअरलाइन के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे पर विमान के उतरने के बाद इसे एक तरफ ले जाया गया और सभी 148 यात्री इससे सुरक्षित ढंग से उतर गये।

सूत्रों ने कहा, ‘‘पायलट को विमान के उतरने के समय कुछ असामान्य लगा और उसने एटीसी से सहायता मांगी। निर्धारित समय पर सुबह साढ़े छजे यह विमान सामान्य ढंग से विमानतल पर उतरा। पायलट ने किसी भी आपात स्थिति की घोषणा नहीं की।’’

उन्होंने बताया कि विमानतल पर उतरने के बाद आईएक्स 540 एअर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान की जांच करने पर पाया गया कि विमान के अगले हिस्से के पहिये की ऊपरी सतह हट गयी थी।

सूत्रों ने कहा, ‘‘इसमें गंभीर स्थिति जैसी कोई बात नहीं है।’’