Air India Deal : 68 साल बाद एयर इंडिया की ‘घर वापसी’ , टाटा सन्‍स ने लगाई सबसे बड़ी बोली

टाटा संस ने एयर इंडिया को खरीद लिया है। टाटा संस ने एयर इंडिया को खरीदने के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 October 2021, 5:19 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः टाटा संस ने 18,000 करोड़ रुपये में राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया के अधिग्रहण की बोली जीती है।  DIPAM के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने शुक्रवार को यह घोषणा की।

डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) के सचिव ने बताया कि एयर इंडिया की नीलामी में दो कंपनियों ने बोली लगाई थी। इसमें टाटा संस की बोली सबसे ज्यादा 18 हजार करोड़ रुपये की रही। मंत्रियों के पैनल ने इस बिड को क्लियर कर दिया और इस प्रकार एयर इंडिया अब टाटा संस का हिस्सा बन गया है।

सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा कि- एयर इंडिया के विनिवेश के संदर्भ में विनिवेश प्रक्रिया की अंतिम कड़ी में कैबिनेट कमेटी ऑफ इकोनॉमिक्स द्वारा अधिकृत एयर इंडिया स्पेसिफिक अलटरनेट मकैनिजम ने विनिंग बिड पर स्वीकृति प्रदान की है। टाटा संस की टैलेस प्राइवेट लिमिटेड एयर इंडिया में भारत सरकार की इक्विटी शेयर होल्डिंग की बिक्री के लिए सफल बिडर रही। इसके बाद बिड में सबसे बड़ी बोली लगाने पर टाटा संस को विजेता घोषित कर दिया गया।

नागर विमानन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल ने कहा-आज की तारीख में एयर इंडिया में 12,085 कर्मचारी हैं जिसमें से 8,084 स्थायी कर्मचारी हैं और 4,001 कर्मी कॉन्ट्रैक्ट पर हैं। इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस में 1434 कर्मचारी हैं। 1 साल और तक अगर उनकी छटाई होगी तो उनको वीआरएस देना होगा। 

No related posts found.