Air India: एयर इंडिया 22 जनवरी से शुरू करेगी ए350 विमानों का परिचालन

एयर इंडिया 22 जनवरी से घरेलू मार्गों पर अपने पहले ए350 विमान का परिचालन शुरू करेगी। इसमें पहली उड़ान बेंगलुरु से मुंबई के लिए होगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 January 2024, 6:21 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  एयर इंडिया 22 जनवरी से घरेलू मार्गों पर अपने पहले ए350 विमान का परिचालन शुरू करेगी। इसमें पहली उड़ान बेंगलुरु से मुंबई के लिए होगी।

ए350-900 विमान में 316 सीटें होंगी। इसमें 28 बिजनेस क्लास, 24 प्रीमियम इकनॉमी और 264 इकनॉमी श्रेणी की सीटें होंगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एयरलाइन ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘भारत का पहला एयरबस ए350 इस महीने 22 तरीख को वाणिज्यिक परिचालन में आएगा।’’

इसकी उड़ानें बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई से परिचालित होंगी।

बयान के अनुसार, ‘‘बाद में ए350 विमानों को लंबी दूरी की उड़ानों के लिये तैनात किया जाएगा।’’

एयर इंडिया ने सोमवार को ए350 उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू कर दी।

एयरलाइन के ए350-900 विमानों में से 20 विमानों की पहली खेप 23 दिसंबर को दिल्ली पहुंची।

 

Published : 
  • 1 January 2024, 6:21 PM IST

Related News

No related posts found.