श्रीलंका में वायु सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त, उड़ान भरते ही दो मिनट में ऐसे हुआ क्रैश

डीएन ब्यूरो

वायु सेना का एक चीन निर्मित प्रशिक्षण विमान सोमवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उड़ान भरते ही दो मिनट में हुआ क्रैश
उड़ान भरते ही दो मिनट में हुआ क्रैश


श्रीलंका: वायु सेना का एक चीन निर्मित प्रशिक्षण विमान सोमवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसा सोमवार सुबह हुआ. इस विमान ने सुबह 11:25 बजे उड़ान भरी और 11:27 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. न्यूज फर्स्ट पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, विमान में सवार एक पायलट और एक इंजीनियर की मौत की पुष्टि हुई है.

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार श्रीलंका वायु सेना का एक चीन निर्मित प्रशिक्षण विमान सोमवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे पायलट और एक अधिकारी की मौत हो गई, वायु सेना के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें | जम्मू कश्मीर में भीषण हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, वायुसेना कर्मी की मौत

डेली मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका वायु सेना के कमांडर एयर मार्शल उडेनी राजपक्षे ने कहा कि पायलटों को प्रशिक्षण देने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पीटी -6 विमान त्रिंकोमाली में वायु सेना स्टेशन से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

वायु सेना मीडिया समूह के निदेशक कैप्टन दुशान विजेसिंघे ने कहा कि विमान को श्रीलंका वायु सेना स्टेशन चाइना बे में हवाई परीक्षण के लिए ले जाया गया था.

यह भी पढ़ें | चैम्पियंस ट्रॉफी: 321 रन बनाने के बाद भी श्रीलंका से क्यों हारी भारतीय टीम?

इस विमान ने सुबह 11:25 बजे उड़ान भरी और 11:27 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 

विमान में सवार एक पायलट और एक इंजीनियर की मौत की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि श्रीलंका वायु सेना द्वारा दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है. तमिल बहुल त्रिंकोमाली श्रीलंका के उत्तरपूर्वी तट पर एक बंदरगाह शहर है.










संबंधित समाचार