वायु सेना के लडाकू विमानों ने आंध्र प्रदेश में राष्‍ट्रीय राजमार्ग से भरी उड़ान

वायु सेना के लड़ाकू और परिवहन विमानों ने आंध्र प्रदेश के बापटला जिले के अडांकी में राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर लैंडिंग और उड़ान भर कर एक बार फिर अपनी क्षमता और कौशल का परिचय दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 March 2024, 11:24 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: वायु सेना के लड़ाकू और परिवहन विमानों ने आंध्र प्रदेश के बापटला जिले के अडांकी में राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर लैंडिंग और उड़ान भर कर एक बार फिर अपनी क्षमता और कौशल का परिचय दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार वायु सेना ने मंगलवार को एक वक्‍तव्‍य जारी कर कहा कि उसके सुखोई -30 और हॉक लडाकू विमान सोमवार को बापटला जिले में अडांकी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर उतरे और बाद में विमानों ने वहां से उड़ान भरी।

इन विमानों ने राष्‍ट्रीय राजमार्ग का एक आपातकालीन लैंडिंग सुविधा की तरह इस्‍तेमाल किया। बाद में वायु सेना के मालवाहक विमान ए एन -32 और डोर्नियर परिवहन विमान भी वहां उतरे और राजमार्ग पर बनाई गयी इस पट्टी से उड़ान भरी।

इस जटिल अभि‍यान के दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण , जिला प्रशासन, राज्य पुलिस और वायु सेना के बीच बेहतर तालमेल देखने को मिला।