High Alert in Varanasi: लखनऊ से अलकायदा आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद काशी में हाई अलर्ट, जानिये ये बड़ा कारण

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से कल अलकायदा से जुड़े दो कुख्यात आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 July 2021, 1:30 PM IST
google-preferred

वाराणसी: राजधानी लखनऊ से रविवार को भारी विस्फोटकों के साथ अलकायदा से जुड़े दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। यहां काशी विश्वनाथ मंदिर,  ज्ञानवापी मस्जिद समेत कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों की सुरक्षा के लिये पुलिस-पीएसी और सीआरपीएफ की चौकसी को बढ़ा दिया गया है। पुलिस समेत सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा निगरानी की जा रही है।

वाराणसी में स्थित घाटों, प्रमुख धर्मस्थलों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व एयरपोर्ट पर सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। हर-एक गतिविधि पर नजर रखने की हिदायत दी गई है। इसके साथ ही लखनऊ व अन्य जगहों से आने-जाने वाली ट्रेनों पर मुस्तैदी से नजर रखी जा रही है। हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने को कहा गया है। 

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को वाराणसी आ रहे है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। सर्किल के थानेदारों को लेकर होटलों और गेस्ट हाउसों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये हैं। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और गंगा घाट के किनारे के गेस्ट हाउस और लाज का भी औचक निरीक्षण किया जा रहा है। पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर यहां अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जा रहा है।

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के मुताबिक वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए और मुस्तैदी के साथ गश्त करने को कहा गया है। सभी एसीपी को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी यह सब नियमित तौर पर जारी रहे। एसपी ज्ञानवापी सुरक्षा को निर्देशित किया गया कि विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में जो भी आए उसकी विधिवत तलाशी हो और कंट्रोल रूम से सभी सीसीटीवी कैमरों की मानिटरिंग में किसी किस्म की लापरवाही न होने पाए। सभी जगह हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

Published : 
  • 12 July 2021, 1:30 PM IST

Related News

No related posts found.