कृषि मंत्री का महराजगंज दौरा, बंधो पर लगेंगे लाखों पौधे, ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम को दिए आदेश…जानें पूरा मामला

प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बृहस्पतिवार को चेहरी और महाव नाले का निरीक्षण किए। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Updated : 11 July 2024, 7:00 PM IST
google-preferred

महराजगंज: प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बृहस्पतिवार को जनपद में दौरे पर थे। चेहरी बंधे का निरीक्षण के बाद शाम 5:10 बजे नौतनवा विकास खंड के बरगदवा क्षेत्र से होकर बहने वाली पहाड़ी नाला महाव का निरीक्षण करने पहुंचे। नाला में तटबंध के दोनों तरफ हुए सिल्ट सफाई व तटबंध मरम्मत के कार्य का निरीक्षण करते हुए पौधरोपण कराने का निर्देश दिए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सबसे पहले निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा व सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजीव कपिल ने मैप के जरिये मंत्री को सिल्ट सफाई, जर्जर स्थान व 18 किमी नाला के खतरनाक मोड़ को चिन्हित कराते हुए बाढ़ से बचाव के पर्याप्त बंदोबस्त बताए। निरीक्षण के दौरान सिचाई विभाग को तटबंध के किनारे पौधरोपण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि तटबंध के किनारे 3.25 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित है।

 जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने जब मंत्री जी से महाव नाला के उत्तर तरफ सिल्ट सफाई का कार्य न होने की शिकायत की तो उन्होंने जिलाधिकारी अनुनय झा को स्थलीय निरीक्षण कर महाव ओवरब्रिज से 4.5 किमी उत्तर दिशा में सिल्ट सफाई के कार्य कराने को निर्देशित किए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना, महाव नाले के अधीक्षण अभियंता आमोद कुमार सिंह, समेत संबंधी अफसर मौजूद रहे।

Published : 
  • 11 July 2024, 7:00 PM IST

Advertisement
Advertisement