यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का जबरदस्त कहर, आगरा के दो गांवों में 20 दिन में 64 लोगों की मौत, 27 पॉजीटिव

पूरे देश समेेत उत्तर प्रदेश में कोरोना के कहर के बीच आगरा से एक हैरान और चिंता में डालने वाली खबर सामने आ रही है। आगरा के दो गांवों में कोरोना जैसे लक्षण के चलते 20 दिनों में 64 लोगों की मौत हो गई। पढिये पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 May 2021, 10:16 AM IST
google-preferred

लखनऊ: इस समय पूरा देश कोरोना के कहर से जूझ रहा है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संकट गहराता जा रहा है। शहरों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैलता कोरोना वायरस चिंता बढ़ाने लगा है, क्योंकि गांवों में इलाज, टेस्टिंग के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहद कमी है। अब यूपी के आगरा जनपद से एक चिंताजनक खबर सामने आ रही है। आगरा के दो गांवों में पिछले 20 दिन में कोरोना जैसे लक्षण के चलते 64 लोगों की मौत हो गई। 

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित दो गांवों में 20 दिन में 64 लोगों की मौत हो गई। इन दोनों गांव के पहला नाम एत्मादपुर का गांव कुरगवां और दूसरा गांव बमरौली कटारा है। इन दोनों गांव में जान गंवाने लोगों को कोरोना जैसे लक्षण मसलन खांसी-जुकाम-बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं थी। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इलाज के अभाव में एत्मादपुर का कुरगवां गांव से बीते 20 दिनों में 14 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दूसरे गांव बमरौली कटारा में 20 दिनों में 50 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इन गांवों में कोरोना से लोगों के मरने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।

आगरा के इन दोनों गांवों में पिछले 20 दिन में 64 लोगों की मौत बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। विभाग द्वारा इन दोनों गांवों में 100 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 27 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाये गये लोगों को कुरगवां के प्राथमिक स्कूल में बने आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है। बमरौली कटारा गांव के प्रधान के मुताबिक, अब तक यहां करीब 50 लोगों की मौत हो चुकी है। ग्राम प्रधान का कहना है कि लोगों की तबीयत बिगड़ती है, फिर उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती और थोड़ी देर में मौत हो जाती है।

Published : 

No related posts found.