

किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि दिल्ली पुलिस के साथ तय किये गये रुट के विपरित जाकर किसान रैली निकालेंगे और लालकिले पर कब्जा करने की कोशिश करेंगे। हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस के आगामी कदम की पड़ताल करती डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
नई दिल्ली: आजादी के बाद देश में पहला दुस्साहसिक मौका है जब गणतंत्र दिवस पर लालकिले पर कब्जा कर लिया जाये और लालकिले की इमारत पर कोई दूसरा झंडा फहरा दिया जाये।
हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस कड़े कदम उठाने के मूड में है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस उपद्रवियों पर ताबड़तोड़ एफआईआर दर्ज करेगी और उन्हें चिन्हित कर गिरफ्तारियां करेगी।
किसी ने नहीं सोचा था कि गणतंत्र दिवस पर देश के लोगों को इस तह शर्मसार होना पड़ेगा।
दिल्ली के कई इलाकों में ऐहतियातन इंटरनेट सेवाओं को आधी रात तक के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही दर्जन भर मेट्रो स्टेशन भी बंद करने का निर्णय लिया गया है।