Bureaucracy: चुनाव आयोग के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ में तीन SP और दो कलेक्टर समेत आठ अफसरों के तबादले

भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ शासन ने बुधवार को तीन पुलिस अधीक्षकों (एसपी) और दो कलेक्टरों सहित आठ अधिकारियों का तबादला कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 October 2023, 11:47 AM IST
google-preferred

रायपुर: भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ शासन ने बुधवार को तीन पुलिस अधीक्षकों (एसपी) और दो कलेक्टरों सहित आठ अधिकारियों का तबादला कर दिया।

छत्तीसगढ़ राज्य में सात और 17 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे।

राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज देर शाम जारी आदेश के अनुसार रायगढ़ जिले के कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा और बिलासपुर जिले के कलेक्टर संजीव झा का तबादला मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कर दिया गया है।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के विशेष सचिव मनोज सोनी का तबादला मंत्रालय में विशेष सचिव के पद पर किया गया है।

राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी एक अन्य आदेश के अनुसार, राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीना, कोरबा के एसपी उदय किरण, दुर्ग के एसपी शलभ सिन्हा, बिलासपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी और दुर्ग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव का तबादला सहायक पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी), पुलिस मुख्यालय के पद पर किया गया है।

इससे पहले निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर दो कलेक्टरों और पांच पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने का आदेश दिया था।

No related posts found.