दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड के बाद एक और लिव इन पार्टनर की निर्मम हत्या, अवैध संबंधों के शक में प्रेमी ने उतारा मौत के घाट

राजधानी दिल्ली अभी श्रद्धा हत्याकांड के सदमे से उबरी न थी कि इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। प्रेमी ने अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 November 2022, 12:01 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली अभी श्रद्धा हत्याकांड के सदमे से उबरी न थी कि इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। सरिता विहार इलाके में अवैध संबंधों के शक में एक लिव-इन पार्टनर ने अपनी 25 साल की प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक युवती दिल्ली की रहने वाली थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को 11 नवंबर को मदनपुर खादर इलाके के एक फ्लैट की चौथी मंजिल पर गुड्डी नाम की एक युवती अचेत अवस्था में मिली थी। पुलिस युवती को अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि युवती की हत्या गला घोंटकर की गई है। पुलिस को जांच में पता चला कि वह राहुल नाम के युवक के साथ लिव-इन पार्टनर के तौर पर रहती थी। पुलिस ने शक के आधार पर राहुल से जब सख्ती से पूछताछ की तो युवती की हत्या का राज खुल गया।

पुलिस के मुताबिक राहुल और गुड्डी के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने लिव-इन में रहना शुरू कर दिया।

राहुल को शक हुआ कि गुड्डी का किसी और युवक के साथ अवैध संबंध है, इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता था। बीती 10 नवंबर की रात दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ा कि राहुल ने गुड्डी का गला दबाकर कत्ल कर दिया और अपने दोस्त के जरिए डेढ़ साल की बेटी को गुड्डी के नानी के घर पहुंचा दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Published : 
  • 17 November 2022, 12:01 PM IST

Advertisement
Advertisement