कोलकाता में डॉक्टर संग हैवानियत, बलिया में डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च

पश्चिम बंगाल के एक अस्पताल के इमरजेंसी में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के विरोध में बलिया में चिकित्सकों ने कैंडल मार्च निकाल विरोध जताया है। चिकित्सकों ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 15 August 2024, 11:54 AM IST
google-preferred

बलिया: पिछले दिनों पश्चिम बंगाल (कोलकाता) में डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के विरोध में बुधवार की शाम बलिया जनपद के सरकारी व गैर सरकारी महिला एवं पुरुष चिकित्सकों ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान चिकित्सकों ने पीड़ित डॉक्टर को न्याय और आरोपी को फांसी देने की मांग की। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पश्चिम बंगाल (West Bengal) के एक अस्पताल के इमरजेंसी में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के विरोध में बलिया में I.M.A, P.M.S के संयुक्त तत्वावधान में महिला व पुरुष चिकित्सकों ने नगर के शहीद चौक से लेकर महिला चिकित्सालय तक कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुये जिला महिला चिकित्सालय पर जाकर समाप्त हो गया। इस दौरान वी वांट जस्टिस के चिकित्सकों ने नारे लगाये और आरोपी को फांसी देने की मांग की। 

महिला चिकित्सक सुरक्षित नहीं
इस अवसर पर जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर सुमिता सिन्हा (Cms Sumita Sinha) ने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिला चिकित्सा के साथ जिस प्रकार से हैवानियत हुई है उसमें फांसी की सिवाय कुछ भी नहीं बच रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि महिला चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाये जायें, जिससे महिला चिकित्सक सुरक्षित महसूस कर सकें। इस मौके पर डॉक्टर संतोष चौधरी सहित सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सक मौजूद रहे।

Published : 
  • 15 August 2024, 11:54 AM IST

Advertisement
Advertisement