रायबरेली: भीमराज की गिरफ्तारी पर कार्यकर्ता ने प्रशासन को दी चेतावनी

भाजपा MLA की गाड़ी में तोड़फोड़ के आरोपी देवेंद्र भीमराज को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया। इसके विरोध में पार्टी के एक कार्यकर्ता ने डीएम और सपा को खुली चेतावनी दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 September 2024, 7:09 PM IST
google-preferred

रायबरेली: सलोन पुलिस द्वारा सलोन से भाजपा विधायक(BJP MLA) की गाड़ी पर हुए हमले (Attack) के आरोप में भीम आर्मी की युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र भीमराज (Devendra Bhimraj) को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। इसके बाद भीम आर्मी (Bhim Army) के एक कार्यकर्ता (Worker) द्वारा सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया गया। इस वीडियो के जरिये युवक डीएम- एसपी के लिये आपत्तिजनक बात कहते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है।

एसपी ऑफिस में एकजुट हुए भीम आर्मी के कार्यकर्ता
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि शैलेन्द्र कुमार नाम का युवक वीडियो जारी करने के बाद देंवेंद्र भीमराज की गिरफ्तारी के विरोध में एसपी कार्यालय पहुंचा। उसके साथ कार्यकर्ता भी थे। ये लोग एसपी ऑफिस एकजुट होकर आज से विकास भवन के सामने अनिश्चितकालीन धरना देने आए थे।

वीडियो में शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि देवेंद्र भीमराज उसका बड़ा भाई है। जिसे आज उसके भाई की गिरफ्तारी की गई है उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। पूरा रायबरेली झेलेगा। 

युवक ने जिला प्रशासन को दी चेतावनी
उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को रायबरेली (Rae Bareli) बुलाकर चक्का जाम किया जाए। दिल्ली में सरकार गिरा देंगे। भाजपा विधायक अशोक दल बहादुर कोरी व विशाल सिंह को दलाल कहते हुए युवक ने चेतावनी देते हुए उनके खिलाफ गाली गलौच भी की। जिला प्रशासन को चेतावनी भरे लहजे में अंजाम भुगतने की बात भी कथित तौर पर शैलेन्द्र कुमार कहता नजर आया।