Punjab CM: कौन बनेगा पंजाब का नया ‘कैप्टन’, किसके सिर सजेगा सीएम का ताज? जानिये रेस में सबसे आगे कौन है

लंबी सियासी खींचतान के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। कैप्टन अमरिंदर के साथ उनके सभी मंत्रियों ने भी इस्तीफा दे दिया है। पंजाब के नये सीएम को लेकर पढ़िये ये नया अपडेट

Updated : 18 September 2021, 5:49 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ ही सभी मंत्रियों ने भी इस्तीफा दे दिया है। कैप्टन अमरिंद के इस्तीफे के बाद पंजाब के नये मुख्यमंत्री को लेकर कई तरह के कयास लगने शुरू हो गये हैं। इसके लिये कांग्रेस विधायक दल की भी वहां बैठक हो रही है, जिसके बाद नये सीएम का कोई चेहरा सामने आ सकता है। पंजाब के नये सीएम की रेस में अब तक तीन नाम सबसे आगे बताये जा रहे हैं।

कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद भले ही फिलहाल पंजाब की राजनीति में चल रही खींचतान खत्म हो गई हो लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि पंजाब का अगला कैप्टन यानि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। क्या पंजाब में नये मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस में फिर एक बार नईं खींचतान शुरू हो सकती है? 

डाइनामाइट न्यूज को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद अब कांग्रेस विधायक दल को नया नेता चुनना है। बताया जाता है कि पंजाब के नये सीएम की रेस में तीन नाम सबसे आगे चल रहे हैं, जिनमें सुक्खी रंधावा, सुनील जाखड़, तृप्त राजिंदर सिंह शामिल हैं। माना जा रहा है कि इन तीनों में कांग्रेस किसी एक नेता को सीएम चुना जा सकता है।

सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ को नये सीएम की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। 

Published : 
  • 18 September 2021, 5:49 PM IST

Related News

No related posts found.