

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने विभाग को राजधानी में हर कोने तक बसों का संपर्क मुहैया कराने के लिए ‘मोहल्ला’ बस सेवा के लिए मार्गों का अध्ययन करने के लिए एक समिति गठित करने का निर्देश दिया है।
नई दिल्ली: दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने विभाग को राजधानी में हर कोने तक बसों का संपर्क मुहैया कराने के लिए ‘मोहल्ला’ बस सेवा के लिए मार्गों का अध्ययन करने के लिए एक समिति गठित करने का निर्देश दिया है।
दिल्ली सरकार आने वाले समय में राजधानी में 100 ‘मोहल्ला’ बस शुरू करना चाहती है जो भीड़-भाड़ वाले मार्गों पर चलेंगी और आवासीय तथा व्यावसायिक स्थानों को जोड़ेंगी।
एक अधिकारी ने रविवार को कहा, ‘‘परिवहन मंत्री ने पिछले सप्ताह परिवहन आयुक्त को पत्र लिखकर बस सेवा के लिए मार्गों का अध्ययन करने के वास्ते समिति बनाने को कहा है।’’
परिवहन विभाग इस संबंध में दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) से भी सलाह-मशविरा करेगा।
No related posts found.