‘2018’ जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद निर्देशक जूड एंथनी ने की अगले प्रोजेक्ट की घोषणा, पढ़ें पूरी डिटेल

फिल्म ‘2018’ से चर्चित निर्देशक जूड एंथनी जोसेफ अपनी अगली फिल्म का निर्देशन लाइका प्रोडक्शन्स के तहत करेंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 July 2023, 5:24 PM IST
google-preferred

चेन्नई: फिल्म ‘2018’ से चर्चित निर्देशक जूड एंथनी जोसेफ अपनी अगली फिल्म का निर्देशन लाइका प्रोडक्शन्स के तहत करेंगे।

प्रोडक्शन बैनर ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर यह घोषणा की।

लाइका प्रोडक्शन्स ने पोस्ट में कहा ‘‘हम अपने आगामी प्रोजेक्ट के लिए सबसे सफल निर्देशक जूड एंथनी जोसेफ के साथ इस सहयोग को लेकर उत्साहित और रोमांचित हैं।’’

फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं किया गया है। फिल्म का निर्माण लाइका प्रोडक्शन्स के संस्थापक ए सुबास्करन करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जोसेफ की फिल्म ‘2018’ मई में रिलीज़ हुई थी। इसे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली मलयालम फिल्म माना जाता है। यह फिल्म 2018 में केरल में आई विनाशकारी बाढ़ की कहानी बताती है जब इस प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए हर वर्ग के लोग एक साथ आए थे।

Published : 

No related posts found.