एगरा-बजबज के बाद अब मालदा में पटाखे की दुकान में लगी आग, एक की झुलसकर मौत ,जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के एक बाजार में मंगलवार सुबह भीषण आग लगने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मालदा में पटाखे की दुकान में लगी आग
मालदा में पटाखे की दुकान में लगी आग


मालदा: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के एक बाजार में मंगलवार सुबह भीषण आग लगने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। 

जिलाधिकारी नितिन सिंघानिया ने बताया कि नेताजी नगरपालिका बाजार में ‘कार्बाइड’ की एक दुकान में तड़के आग लग गई और इस घटना में जान गंवाने वाला व्यक्ति ठेला चलाता था।

यह भी पढ़ें | बंगाल के मालदा बाजार में लगी भीषण आग

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिंघानिया के मुताबिक, आग तेजी से आसपास की पांच से सात दुकानों में फैल गई और वे भी जलकर खाक हो गईं। उन्होंने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया, हालांकि इलाके में धुआं भर गया है।

अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस बल की भारी तैनात की गई है।

यह भी पढ़ें | छेड़खानी रोकने के लिए बंगाल के एक स्कूल का निर्देश, अलग-अलग दिन जाएंगे लड़के-लड़कियां स्कूल

स्थानीय कारोबारियों ने बताया कि आम को पकाने के लिए ‘कार्बाइड’ का इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए उचित जांच करने एवं सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है।










संबंधित समाचार