महाराष्ट्र में 24 सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद 256 अग्निवीरों को लेकर जानिये ये अपडेट

महाराष्ट्र के नागपुर में कामटी स्थित ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स रेजिमेंटल सेंटर (बीजीआरसी) में 24 सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद 256 अग्निवीरों के दूसरे जत्थे को सोमवार को सत्यापित किया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 August 2023, 5:39 PM IST
google-preferred

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में कामटी स्थित ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स रेजिमेंटल सेंटर (बीजीआरसी) में 24 सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद 256 अग्निवीरों के दूसरे जत्थे को सोमवार को सत्यापित किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एक रक्षा विज्ञप्ति के अनुसार, सत्यापन परेड 24 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण के सफल समापन का प्रतीक है, जिसमें शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल, फायरिंग, सामरिक प्रशिक्षण आदि शामिल हैं।

बीजीआरसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर के आनंद ने परेड का निरीक्षण किया और अग्निवीरों से कहा कि सैनिक बनना गर्व और एक कठिन जिम्मेदारी का विषय है।

उन्होंने अग्निवीरों से शारीरिक और मानसिक रूप से सभी पहलुओं में राष्ट्र की सेवा के लिए प्रतिबद्ध होने का आह्वान किया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैच के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को विभिन्न श्रेणियों के तहत पुरस्कार दिए गए और माता-पिताओं को राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के लिए 'गौरव पदक' से सम्मानित किया गया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि अग्निवीर बरैया मानसिंग जेथुरभाई को दूसरे बैच का सर्वश्रेष्ठ सैनिक चुना गया।

Published : 
  • 14 August 2023, 5:39 PM IST

Related News

No related posts found.