लोकसभा से सस्पेंड होने के बाद डिंपल यादव का सांसदों के निलंबन पर बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

संसद के दोनों सदनों से सदस्यों के लगातार हो रहे निलंबन को लेकर विपक्षी सांसद सरकार पर हमलवार हो गये हैं। लोकसभा से सस्पेंड होने के बाद डिंपल यादव का सांसदों के निलंबन पर बड़ा बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 December 2023, 2:51 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में सांसदों के निलंबन का सिलसिला जारी है। मंगलावर को लोकसभा से 49 विपक्षी दलों के सांसदों को निलंबित किया गया। निलंबित किये गये सदस्यों में मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव भी शामिल हैं।  

लोकसभा से सस्पेंड होने के बाद डिंपल यादव का सांसदों के निलंबन पर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने निलंबन को लेकर सरकार पर हमला बोला।

डिंपल यादव ने कहा सांसदों का निलंबन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। संसद सदस्यों का निलंबन लोकतंत्र के लिये ठीक नहीं है। यह पूरी तरह सरकार की असफलता है। 

उन्होंने कहा “हम चाहते हैं संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सरकार चर्चा करे और निलंबित किये गये सांसदों को बहाल करे।“   

मंगलावर को लोकसभा से 49 विपक्षी दलों के सांसदों को निलंबित किया गया। मौजूदा सत्र में अब तक निलंबित होने वाले सांसदों की संख्या बढ़कर सोमवार को 141 हो गई है, जिसमें दोनों सदनों के सदस्य शामिल हैं।   

मंगलवार को लोकसभा से निलंबित किये गये सांसदों में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के अलावा मनीष तिवारी, शशि थरूर, एसटी हसन, सुप्रिया सुले, चंद्रशेखर प्रसाद, दानिश अली, कीर्ति चिंदबरम, गीता कोड़ा, गुरजीत सिंह समेत कई सांसद शामिल है।

संसद के दोनों सदनों से सदस्यों के निलंबन पर विरोध जताते हुए विपक्ष के सांसदों ने मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और सदन की ‘मॉक कार्यवाही’ का आयोजन किया। निलंबित सांसदों ने संसद के नए भवन के मकर द्वार पर धरना दिया।

No related posts found.