आखिर क्यों इस बड़ी टेक कंपनी ने वापस लिए आईपीओ दस्तावेज

चिकित्सा उपकरण विनिर्माता ऐरॉक्स टेक्नोलॉजीज ने अपने 750 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को वापस लेने का फैसला किया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 March 2023, 6:37 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: चिकित्सा उपकरण विनिर्माता ऐरॉक्स टेक्नोलॉजीज ने अपने 750 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को वापस लेने का फैसला किया है।

आईपीओ के तहत कंपनी के प्रवर्तक- संजय भरतकुमार जायसवाल और आशिमा संजय जायसवाल द्वारा बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जानी थी।

कंपनी ने 30 सितंबर, 2022 को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ के लिए अपने शुरुआती दस्तावेज जमा कराए थे।

बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को बताया कि कंपनी ने 28 फरवरी को अपने आईपीओ दस्तावेज वापस ले लिए थे। हालांकि, सेबी ने इसकी वजह नहीं बताई थी।

Published :