आखिर क्यों पिता ने किया अपने ही बेटे के साथ जानवरों जैसा व्यवहार, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

जिले की नरवाना थाना पुलिस ने मानसिक रूप से कमजोर बेटे को लोहे की जंजीरों से बांध कर रखने की घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जींद (हरियाणा): जिले की नरवाना थाना पुलिस ने मानसिक रूप से कमजोर बेटे को लोहे की जंजीरों से बांध कर रखने की घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि नरवाना इलाके के लोगों ने एक बालक को बदहवास हालात में जंजीरों में बंधा हुआ देखा और उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड कर दिया। वीडियो जल्दी ही वारयरल हो गया और पुलिस के संज्ञान में आया।

पुलिस ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आने के बाद तत्काल एक टीम मौके पर पहुंची और देखा कि बाल के हाथ जंजीर से बंधे हुए हैं और उसमें ताला लगा है।

उसने बताया कि ताला तोड़कर बच्चे को मुक्त कराया और और बातचीत में उसने बताया कि वह नरवाना के बसंत बिहार का रहने वाला है और उसके पिता उसे जंजीर से बांध कर घर में बंद रखते हैं।

नरवाना शहर थाना पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर बच्चे के पिता सुरेश के खिलाफ बाल न्याय कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया, छानबीन में पता चला है कि बालक का पिता सुरेश दिव्यांग है, उसकी और बाल मानसिक रूप से बीमार हैं।

मामले के जांच अधिकारी पवन ने कहा कि बालक को जंजीरों में बाध कर रखना सरासर गलत है, लेकिन मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार