अधिवक्ता सोमशेखर सुंदरेशन ने बंबई उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में ली शपथ
अधिवक्ता सोमशेखर सुंदरेशन ने मंगलवार को बंबई उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: अधिवक्ता सोमशेखर सुंदरेशन ने मंगलवार को बंबई उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम द्वारा उनके नाम की सिफारिश किए जाने के 11 महीने बाद केंद्र सरकार ने 23 नवंबर को सुंदरेशन को अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी के उपाध्याय ने मंगलवार को सुंदरेशन को शपथ दिलाई।
यह भी पढ़ें |
अधिवक्ता सोमशेखर सुंदरेसन ने बंबई हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली
बंबई उच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने अक्टूबर, 2021 में न्यायाधीश बनाने के लिए सुंदरेशन के नाम की सिफारिश की थी। इसके बाद फरवरी 2022 में उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने भी उनके नाम की सिफारिश की थी।
हालांकि, नवंबर 2022 में केंद्र सरकार ने सुंदरेशन के नाम पर पुनर्विचार का अनुरोध करते हुए कहा था कि उन्होंने कई मामलों पर सोशल मीडिया में अपने विचार व्यक्त किए हैं जो अदालतों में विचाराधीन हैं।
लेकिन उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने इस साल जनवरी में सुंदरेशन को न्यायाधीश के रूप में प्रोन्नत करने की अपनी सिफारिश को दोहराते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर व्यक्त किये गये उनके विचार यह अनुमान लगाने का कोई आधार नहीं तैयार करते कि वह पूर्वाग्रह से ग्रस्त हैं।
यह भी पढ़ें |
जस्टिस रमेश डी. धानुका ने बंबई हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथ
केंद्र सरकार ने 23 नवंबर को उनके नाम को मंजूरी दे दी और उन्हें अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया। बंबई उच्च न्यायालय में फिलहाल 68 न्यायाधीश कार्यरत हैं, जबकि वहां न्यायाधीशों के कुल पदों की संख्या 94 है।