Admission Scam: इंजीनियरिंग की सीट पर दाखिले से जुड़े घोटाले में बेंगलुरु पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया

डीएन ब्यूरो

बेंगलुरु पुलिस ने इंजीनियरिंग सीट पर दाखिले से जुड़े घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केईए) के एक कर्मचारी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Admission Scam
Admission Scam


नई दिल्ली: बेंगलुरु पुलिस ने इंजीनियरिंग सीट पर दाखिले से जुड़े घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केईए) के एक कर्मचारी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | बेंगलुरु में हथियार और विस्फोटक के साथ 5 संदिग्ध गिरफ्तार, आतंकवाद का है शक

पुलिस के अनुसार केईए के अधिकारियों ने शैक्षिणक सत्र 2024-2025 के लिए इंजीनियरिंग के विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के दौरान संदिग्ध तौर पर सीट आरक्षित (ब्लॉक) करने के एक घोटाले के संबंध में मल्लेश्वरम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद यह मामला सामने आया।

यह भी पढ़ें | Rameswaram Cafe: रामेश्वरम कैफे विस्फोट केस में NIA का बड़ा एक्शन, मास्टरमाइंड समेत दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि केईए की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात आदि अपराधों से संबंधित विभिन्न धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी के अनुसार, जो अभ्यर्थी सीट लेना भी नहीं चाहते थे उनमें से कुछ की प्रविष्टियां कॉलेजों में दाखिले के लिए कथित तौर पर इस्तेमाल की जा रही थीं.










संबंधित समाचार