

NEET MDS यानी डेंटल पीजी कोर्स 2025 का एडमिट कार्ड आज जारी हो रहा है, डाउनलोड करने के प्रॉसेस को जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
नई दिल्ली: NEET MDS यानी डेंटल पीजी कोर्स 2025 का एडमिट कार्ड मंगलवार को आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर आज जारी हो रहा है। एग्जाम का आयोजन 19 अप्रैल को देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर सीबीटी मोड में किया जाएगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस परीक्षा का आयोजन मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए एनबीईएमएस की ओर से हर साल देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया जाता है। एग्जाम के जरिए एमडीएस की 50 फीसदी सीटें आल इंडिया कोटे की बाकी अन्य सरकारी और निजी डेंटल कॉलेजों में राज्य कोटे के जरिए भरी जाती हैं। वहीं इस परीक्षा के जरिए सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा संस्थान के एमडीएस कोर्स में भी एडमिशन होता है।
अभ्यर्थी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर आदि डिटेल दर्ज कर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल को कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में किया जाएगा। नीट एमडीएस 2025 के नतीजे 19 मई को जारी किए जाएंगे।
डाउनलोड करने का प्रॉसेस
1) एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
2) होम पेज पर दिए गए नीट एमडीएस 2025 एमडिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
3) अब रजिस्ट्रेशन नंबर आदि डिटेल दर्ज कर सबमिट करें।
4) हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
5) अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।