Aishwaryam Prajapati UPSC Topper AIR 10: महराजगंज पहुंची आईएएस टॉपर ऐश्वर्यम प्रजापति, गांव में जोरदार स्वागत
महराजगंज जनपद के बृजमनगंज निवासिनी ऐश्वर्यम प्रजापति ने प्रशासनिक परीक्षा में दसवीं रैंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है। ऐश्वर्यम जब शनिवार को मैनहवा बहादुरी बाजार स्थित अपने गांव पहुंची तो जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज ब्लाक के मैनहवा, बहादुरी बाजार में देश की सबसे बड़ी प्रशासनिक परीक्षा में दसवीं रैंक पाकर आईएएस बनी ऐश्वर्यम प्रजापति का शनिवार को अपने पैतृक ग्राम में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।
परिजन अपनी बेटी को देख कर भावुक हो गए। ग्राम पंचायत मैनहवा के टोला मंझरिया निवासी डा. राम कोमल प्रजापति की होनहार बेटी ऐश्वर्यम प्रजापति का स्वागत करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा ऐश्वर्यम ने कठिन परिश्रम लगन और तत्परता से देश की सर्वोच्च परीक्षा में दसवीं रैंक प्राप्त की है।
इसके लिए उन्हें हम बधाई देते है। ऐश्वर्यम के पिता प्रोफेसर डा०राम कोमल प्रजापति ने कहा कि बेटी की प्रतिभा भांपकर उसके उच्च शिक्षा के तरफ उन्मुख होते रुझान को देख कर उसे हम हर स्तर से प्रोत्साहित करते रहे।
परिणाम स्वरूप बेटी ने आज परिवार और इस गांव व क्षेत्र, जनपद का नाम गौरांवित कर प्रदेश में मान बढ़ाकर देश की सर्वोच्च परीक्षा उत्तीर्ण की है।
बोली टापर
आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण ऐश्वर्यम प्रजापति ने कहा आज जो भी हूं, इस माटी के बदौलत और माता पिता, दादा-दादी एवं परिजनों के स्नेह, आशीर्वाद की देन है। जिसकी बदौलत मैं आज इस मुकाम तक पहुंची हूं।
हम कभी सपने में भी नहीं सोची थी कि हमें अपने क्षेत्र में इतना स्वागत सम्मान मिलेगा। मैं अपने घर आकर काफी अभिभूत हूं। साथ ही बच्चों को मेहनत से पढ़ने के लिए प्रेरित की।
यह रहे मौजूद
स्वागत कार्यक्रम में ऐश्वर्यम के सभी परिजन, रिश्तेदार एवं विशेष तौर से शिक्षक राम अवध प्रजापति, प्रदीप पांडेय, प्रेम शंकर पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि रमेश सिंह, बृजमनगंज के चेयरमैन राकेश जायसवाल, संदीप शर्मा, सुरेंद्र नाथ पांडेय, योगेंद्र यादव, मधुर सिंह, बिल्लू सिंह, प्रमुख उदय राज यादव, पूर्व प्रमुख हरिश्चंद्र सोनकर, राजू जायसवाल, संजय श्रीवास्तव, मुहम्मद शमी, दयाशंकर यादव, अनिल मिश्र, अनिल सिंह, तामेश्वर जायसवाल, दीनानाथ चौधरी, फेकू नायक, जितेंद्र सिंह सोलंकी, राजू सिंह, अरुण राय आदि भारी संख्या में लोगों ने स्वागत किया।