

दिल्ली में कोचिंग सेंटर हादसे के बाद छात्रों का प्रदर्शन उग्र होते देख MCD महकमा हिल गया है। अब प्रशासन ने कोचिंग सेंटर के बाहर अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग में हुए हादसे में 3 छात्रों की मौत का मामला तूल पकड़त जा रहा है। इस मामले में राव कोचिंग सेंटर के बाहर MCD बड़ी कार्रवाई करते हुये अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चल रही है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग में हुए हादसे के बाद छात्रों का प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी है। छात्र कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। कोई अनहोनी न हो इसके लिये मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। छात्रों का उग्र रूप देख अब MCD हरकत में आ गयी है।
पुलिस और छात्रों की नोकझोंक
कोचिंग सेंटर हादसे के तीसरे दिन छात्रों का प्रदर्शन थोड़ा उग्र होता दिखा। इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई।
इस मामले को लेकर हरकत में आई MCD अब बड़ी कार्रवाई करने में जुट गई है। कोचिंग सेंटर के बाहर अवैध अतिक्रमण पर MCD बुलडोजर चला रही है।
मौके पर पहुंचे एलजी
छात्रों का प्रदर्शन देख दिल्ली के एलजी तक हरकत में आ गये। आनन-फानन में वह प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच पहुंचे। यहां वह छात्रों से मुलाकात करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि यहां वह छात्रों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दे सकते हैं।
कोचिंग सेंटर हादसे के बाद जयपुर में प्रशासन सतर्क
दिल्ली मे कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुए हादसे के बाद जयपुर में पुलिस कमिश्नर ने सभी कोचिंग सेंटरों और लाइब्रेरी की डिटेल सभी थानों से मांगी है। उन्होंने कहा कि कौन सी कोचिंग व लाइब्रेरी बेसमेंट में या फिर गलत तरीके से चल रही है, उसकी जांच की जाएगी।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना मामले में 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 7 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। गिरफ्तार लोगों में कोचिंग के मालिक और कोऑर्डिनेटर शामिल हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हम इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
No related posts found.