Site icon Hindi Dynamite News

महाकुंभ जाने वाले रास्ते पर अवैध अतिक्रमण, देखिये कैसे चला प्रशासन का पीला पंजा

रायबरेली में जिला प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महाकुंभ जाने वाले रास्ते पर अवैध अतिक्रमण, देखिये कैसे चला प्रशासन का पीला पंजा

रायबरेली: जिला प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। महाकुंभ जाने वाले रास्ते पर पड़ने वाले सिविल लाइन चौराहे गोरा बाजार चौराहे व आईटीआई कॉलेज तक की सड़कों के किनारे अवैध रूप से कब्जा करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन ने पीला पंजा चलाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रशासन ने चार दिन पहले अतिक्रमण कार्यों का नोटिस जारी किया था। लेकिन उनके द्वारा कब्जा न हटाने पर यह कार्रवाई हुई है। सड़क की दोनों पटरी पर किए गए अवैध कब्जे से आम नागरिकों को आवागमन  परेशानी हो रही थी। साथ ही यातायात प्रभावित हो रहा था।

यह कार्रवाई आज दोपहर 3:00 बजे तक चली इस दौरान डिग्री कॉलेज से अस्पताल चौराहे तक की सड़क पर यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान उपजिलाधिकारी सदर प्रफुल्ल कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर अमित सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट व नगर पालिका अध्यक्ष अधिकारी अन्य पुलिस बल मौजूद रहा। 

सीओ सिटी अमित सिंह ने कहा कि यह कार्रवाई शहर में बढ़ते अतिक्रमण को रोकने के लिए की गई है। यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए ऐसा किया गया है । प्रशासन का यह कार्य शहर की व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि अवैध कब्जेधारियों को कहा गया कि दोबारा अगर अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Exit mobile version