आदित्य ठाकरे ने ममता बनर्जी की तारीफ, बताया शेरनी

शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ‘शेरनी’ की तरह लड़ रही हैं और उनकी लड़ाई राज्य के लिए महत्वपूर्ण है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 January 2024, 7:03 PM IST
google-preferred

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ‘शेरनी’ की तरह लड़ रही हैं और उनकी लड़ाई राज्य के लिए महत्वपूर्ण है।

ममता ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को झटका देते हुए आज घोषणा की कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में अकेले लड़ेगी।

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी की कार का हुआ एक्सीडेंट, माथे में लगी चोट, पढ़िए पूरी खबर

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ठाकरे से जब इस संदर्भ में प्रतिक्रिया व्यक्त करने को कहा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘वह शेरनी की तरह लड़ रही हैं और उनकी लड़ाई पश्चिम बंगाल के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।’’

यह भी पढ़ें: विपक्षी गठबंधन को पंजाब में भी झटका, AAP ने किया ये चुनावी ऐलान

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें ममता के फैसले के बारे में जानकारी नहीं है।

शिवसेना (यूबीटी) ‘इंडिया’ में घटक दल है।

No related posts found.