आदित्य सचदेवा हत्याकांड में रॉकी समेत 3 को उम्रकैद
आदित्य सचदेवा हत्याकांड में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए रॉकी यादव, टेनी यादव और बॉडीगार्ड राजेश को आजीवन कारावास की सजा दी है जबकि एक दोषी बिंदी यादव को कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई है।
गया: बिहार में गया के बहुचर्चित आदित्य सचदेवा हत्याकांड में आज कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए रॉकी यादव, टेनी यादव और बॉडीगार्ड राजेश को आजीवन कारावास की सजा दी है जबकि एक दोषी बिंदी यादव को कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई है।
कोर्ट ने रॉकी यादव पर एक लाख रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया है और कहा कि यदि वह यह रकम नहीं चुकाते तो ऐसी स्थिति में दोषी को दो साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। वहीं कोर्ट ने तीन लोगों पर तीस-तीस हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।
कोर्ट के फैसले के बाद आदित्य सचदेवा के पिता श्याम सचदेवा ने कहा कि कोर्ट ने आज न्याय किया है, हमलोग अदालत के फैसले से संतुष्ट हैं।
पढ़ियें क्या है पूरा मामला
यह भी पढ़ें |
यूपी के चर्चित इंस्पेक्टर राम निवास हत्याकांड में 27 साल बाद फैसला, बसपा नेता दोषी करार, कोर्ट ने को सुनाई ये सजा
पिछले 7 मई, 2016 को रॉकी यादव ने 12वीं के छात्र आदित्य सचदेवा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। रॉकी यादव ने आदित्य सचदेवा की हत्या सिर्फ इस बात पर कर दी थी क्योंकि उसने रॉकी की कार को ओवरटेक किया था।