भारत-नेपाल सीमा से ADG Zone Dr KS Pratap Kumar का डाइनामाइट न्यूज़ पर देखिये Exclusive Interview

महाकुंभ की तैयारियों को लेकर भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर का एडीजी जोन डा के एस प्रताप कुमार ने दौरा किया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 January 2025, 7:11 PM IST
google-preferred

महराजगंज: महाकुंभ के दृष्टिगत भारत-नेपाल सीमा पर लगातार अधिकारियों का दौरा हो रहा है। महाकुंभ की तैयारियों के दृष्टिगत भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। एडीजी जोन, मंडलायुक्त व डीआईजी गोरखपुर ने गुरुवार को बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था जायजा लिया है।

इस मौके पर उन्होंने पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के अधिकारियों समेत बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वयक बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गये हैं।

एडीजी जोन गोरखपुर डा के एस प्रताप कुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि बॉर्डर नेपाल बॉर्डर पर असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस ने खास प्लान तैयार किया है।

उन्होंने यह भी बताया कि महाकुंभ के दृष्टिगत श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए पुलिस लगातार बैठक कर रही हैं।