भाखड़ा बांध से 13 जुलाई को अतिरिक्त 16,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा

हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण भाखड़ा बांध में जलस्तर बढ़ गया है, इसलिए बृहस्पतिवार को सतलुज नदी में 16,000 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा।

Updated : 12 July 2023, 10:00 PM IST
google-preferred

ऊना: हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण भाखड़ा बांध में जलस्तर बढ़ गया है, इसलिए बृहस्पतिवार को सतलुज नदी में 16,000 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा।

ऊना के उपायुक्त राघव शर्मा ने बुधवार को कहा कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) नांगल के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 13 जुलाई को सुबह 10 बजे से 16,000 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा।

मौजूदा समय में भाखड़ा बांध से 19,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है और अतिरिक्त 16,000 क्यूसेक के साथ, कुल छोड़ा गया पानी लगभग 35,000 क्यूसेक होगा।

राघव शर्मा ने कहा कि सतलुज से नक्कियां, लोहंड और रोपड़ ताप विद्युत संयंत्रों के माध्यम से 30,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा।

उन्होंने चेतावनी दी कि बारिश के कारण स्थानीय गड्ढों का पानी भाखड़ा और नांगल बांध में गिरता है, जिसके कारण नांगल बांध के नीचे की ओर प्रवाहित होने वाली जलधारा में कुछ अवधि के लिए लगभग 5,000 क्यूसेक पानी बढ़ सकता है।

अधिकारी ने कहा कि किसी अन्य समस्या या आपात स्थिति से निपटने के लिए, नांगल से सतलुज नदी के निचले हिस्से में पानी का प्रवाह श्री आनंदपुर साहिब जल विद्युत चैनल और नांगल जल विद्युत चैनल में थोड़े समय के लिए बढ़ सकता है।

राज्य सरकार ने लोगों को उफान पर रहने वाली नदियों से दूर रहने की सलाह दी है।

 

Published : 
  • 12 July 2023, 10:00 PM IST

Related News

No related posts found.