आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के भव्य बिश्नोई विजयी

हरियाणा में हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकश को 15714 मतों के अंतर से हरा दिया हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 November 2022, 5:07 PM IST
google-preferred

आदमपुर: हरियाणा में हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकश को 15714 मतों के अंतर से हरा दिया हैं।

चुनाव आयोग के घोषित नतीजों के अनुसार भव्य बिश्नोई को 67376 वोट मिले और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के जय प्रकाश को 51662 वोट मिले।उपचुनाव भव्य के पिता कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने तथा विधायिकी त्यागने के कारण यह सीट रिक्त हो गई थी।

इस परिणाम के बाद राज्य में भाजपा के विधायकों की संख्या 40 से बढ़कर 41 हो गयी है।(वार्ता)

No related posts found.