अभिनेत्री कंगना और ईशा ने महिला आरक्षण विधेयक का स्वागत किया

डीएन ब्यूरो

बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत और ईशा गुप्ता ने मंगलवार को बहुत समय से लंबित आरक्षण विधेयक को पेश करने के केंद्र सरकार के कदम का स्वागत किया है और इसे भारत के लिए 'ऐतिहासिक दिन' बताया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अभिनेत्री कंगना और ईशा
अभिनेत्री कंगना और ईशा


नयी दिल्ली:  बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत और ईशा गुप्ता ने मंगलवार को बहुत समय से लंबित आरक्षण विधेयक को पेश करने के केंद्र सरकार के कदम का स्वागत किया है और इसे भारत के लिए 'ऐतिहासिक दिन' बताया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक केंद्र सरकार ने मंगलवार को यहां नए संसद भवन में पहले दिन लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित करने वाला एक संवैधानिक संशोधन विधेयक पेश किया। यह विधेयक 27 वर्षों से लंबित पड़ा हुआ था।

रानौत और गुप्ता ने महिला आरक्षण विधेयक पेश करने के दौरान आमंत्रित महिला सदस्यों के रूप में 'विशेष सत्र' में भाग लिया।

रनौत ने महिला आरक्षण विधेयक को प्राथमिकता देने के लिए सरकार की सराहना की।

अभिनेत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,''यह देश के लिए ऐतिहासिक दिन है। आज नए संसद भवन का पहला सत्र था और किसी भी मुद्दे पर चर्चा हो सकती थी और कोई भी विधेयक पारित हो सकता था। लेकिन सरकार ने महिला सशक्तिकरण को अपनी प्राथमिकता बनाया। यह बड़ा बयान है।''

गुप्ता ने कहा कि मौजूदा विशेष संसद सत्र के दौरान विधेयक को सूचीबद्ध करना 'देश की प्रगति' को दर्शाता है।

उन्होंने कहा,'हमें महिलाओं की आवाज पर ध्यान देने की जरूरत है। हम जानते हैं कि महिला होने के नाते हमें किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यह विधेयक पूरी तरह से 'महिला शक्ति' के बारे में है। मोदी जी ने पहले ही महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है जिसमें 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' जैसी पहल भी एक है। महिला आरक्षण विधेयक उसी दिशा में एक नया कदम है।'

 










संबंधित समाचार