अभिनेता सलमान खान ने ममता बनर्जी से की मुलाकात, जानिये क्या-क्या हुई बात
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से यहां कालीघाट स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
![अभिनेता सलमान खान ने ममता बनर्जी से मुलाकात की](https://static.dynamitenews.com/images/2023/05/14/actor-salman-khan-met-mamta-banerjee-know-what-happened/6460896cc7519.jpg)
कोलकाता: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से यहां कालीघाट स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
सलमान खान शाम करीब 4.25 बजे मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे, इस दौरान सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक सड़कों पर जमा हो गए।
यह भी पढ़ें |
ममता बनर्जी की सुरक्षा में बड़ी सेंध, आवास में घुसने की कोशिश, हथियार बरामद, जानिये पूरा अपडेट
ममता बनर्जी ने कहा कि बैठक के दौरान उन्होंने सिनेमा की दुनिया से लेकर कला, समाज और लोगों के विकास तक विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ममता बनर्जी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘आज मेरे निवास पर प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सलमान खान जी से मिलकर और उनके साथ बातचीत करके मुझे बेहद खुशी हुई। हमने सिनेमा की दुनिया से लेकर कला, समाज और लोगों के विकास तक विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की। व्यस्त कार्यक्रम के बीच यहां आने के लिए मैं सलमान का विशेष आभार व्यक्त करती हूं। वह बेहतर स्वास्थ्य के साथ सफलता की सीढ़ियां चढ़ते रहें। मैं उनके भविष्य के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं देती हूं। ’’
यह भी पढ़ें |
ममता बनर्जी बोलीं- भाजपा 2024 में होगी सत्ता से बाहर, एकजुट होंगे सभी धर्मनिरपेक्ष दल
अधिकारियों ने कहा कि सलमान ने मुख्यमंत्री आवास पर करीब 30 मिनट बिताए। अभिनेता देर शाम को आयोजित होने वाले ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब के शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए शहर में थे।
अधिकारियों के मुताबिक जिस होटल में सलमान ठहरे हैं, वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।